लेकिन अब बारी है 18 से 44 वर्ष के सभी लोगों को टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की ।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 अप्रैल 2021 से शुरू कर दी गई हैं
कैसे और कहां करें रजिस्ट्रेशन–
आपको vaccination के लिए कोविन पोर्टल (cowin.gov.in), कोविन ऐप, आरोग्य सेतु ऐप तथा उमंग की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं
रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज –
1.) मोबाईल नंबर
2.) एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो
3. आईडी कार्ड ( वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि । )
वहां पर उन्हें अपने मोबाइल नम्बर को दर्ज करना होगा। उसके बाद एक ओटीपी के जरिए अपना एकाउंट बनाना होंगा।
उसमें दिए गए फॉर्म में नाम, उम्र, लैंगिक जानकारी के साथ आधार-कार्ड अपलोड करना होगा, जिसके बाद टीकाकरण केंद्र का चयन कर अप्वाइंटमेंट लेकर दी गई समय सीमा में जाना होगा और वैक्सीन लगवाई जा सकेगी ।
तो हमने इस लेख में जाना की वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन
कहां और कैसे करें? टीकाकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होंगे ।
अब हम सवालों पर चलते हैं कि किस तरह के हमारे सवाल हो सकते है ?
1.) क्या हम वैक्सीनेशन के लिए दिन और दिनांक चुन सकते हैं?
उत्तर – बिल्कुल चुन सकते हैं
2.) डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी या पड़ेगी ।
उत्तर – 1 पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो, आईडी कार्ड ( वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि । )
3.) जब टीकाकरण के लिए जाएंगे तो कौन सी आईडी ले जानी पड़ेगी ?
उत्तर– जो आपने रजिस्ट्रेशन के दौरान दी थी वह आईडी ले जानी होगी ।
4.) वैक्सीन के कितने डोज होंगे ?
उत्तर– वैक्सीन के दो डोज होंगे ।
5.) वैक्सीन के दोनों डोज कितने दिन के अंतराल लगेंगे?
उत्तर– यदि आपको कोवेक्सीन लगी हैं तो पहले डोज के दिन से 4–6 हफ़्ते बाद दूसरा डोज लगवाना हैं
और यदि आपको कोवेशील्ड लगी हैं तो पहले डोज के दिन से 4–8 हफ़्ते के बाद दूसरा डोज लगवाना हैं
6.) कोवैक्सिन और कोविशील्ड दोनों लगवा सकता हूं ?
उत्तर– नहीं ( केवल एक ही लगवा सकते हैं)
7.) क्या मैं अपनी मर्जी से वैक्सीन लगवा सकता हूं
उत्तर– नहीं (जो वैक्सीनेशन सेंटर पर उपलब्ध होगी वही आपको लगाई जाएगी) ।
8.) क्या मुझे दोनों डोज के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ?
उत्तर– नहीं केवल एक बार ही रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।
9.) क्या कोरोना से ठीक हो जाने के बाद भी वैक्सिंग लगवाना हैं ?
उत्तर – जी हां लगवाना है।
10.) वैक्सीन किसे नहीं लगवानी चाहिए?
उत्तर – स्तनपान कराने वाली महिला (बच्चे को दूध पिलाने वाली महिला को) , गर्भवती महिला को , कोरोना मरीज को और किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए।
11.) पहला डोज कोवैक्सिन का लगवाया था तो क्या अब दुसरा डोज कोविशील्ड वैक्सीन का लगवा सकता हूं ?
उत्तर – बिल्कुल नहीं यदि आपने पहला डोज कोवैक्सीन का लगवाया है तो दूसरा भी कोवैक्सीन का ही डोज लगवाना है ।
(अर्थात पहला डोज जिस वैक्सीन का लगवाया है दूसरा भी उसी वैक्सीन का लगवाना है)
12.) क्या वैक्सीन लगवाने के बाद भी मुझे मास्क पहनना और सैनिटाइजर का उपयोग एवम् सावधानी रखनी होगी ।
उत्तर – 100% मास्क पहनना होगा और सावधानी के साथ रहना होगा ।
13.) टीकाकरण (vaccination) के बाद किस प्रकार के लक्षण दिखाई दे सकते हैं ?
उत्तर – वैक्सीन वाले स्थान पर हल्का सा दर्द, सिर दर्द ,बुखार, चिड़चिड़ापन, चक्कर आना इस प्रकार के लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
14.) क्या हल्का सा दर्द, सिर दर्द ,बुखार, चिड़चिड़ापन, चक्कर आना ऐसा होने पर डॉक्टर की सलाह से दवाई ले सकते हैं?
उत्तर – डॉक्टर की परामर्श के अनुसार दवाई ले सकते हैं।
15.) क्या वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना हो सकता है?
उत्तर – वैक्सीन कोरोना से बचाव की 100% पुष्टि नहीं करती है लेकिन हां कोरोना से लड़ने के लिए आपकी शक्ति जरूर बडाती है
16.) दोनों वैक्सीन की कीमत कितनी है?
उत्तर – सरकारी vaccination centre में यह मुक्त में लगाई जा रही हैं प्राइवेट में आपको इसका पैसा देना होगा ।
https://www.cowin.gov.in/home
https://web.umang.gov.in/web_new/login?redirect_to= इन लिंक पर क्लिक कर आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । और अधिक जानकारी के लिए ब्लॉक्स को पढ़ते रहें और अन्य लोगों तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी साझा करें और लोगों को जागरूक बनाएं एवं स्वयं भी जागरूक नागरिक बने ।
बहुत सही तात्या सर
जवाब देंहटाएं