कैसे पाए 2 लाख रुपए जल्दी करें ।


कितनी उम्र के लोग इसे ले सकते है ?
प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 18 से 50 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध है।

इसका आवेदन कैसे करें ?
जिस किसी बैंक में आपका बैंक खाता हों वह पर जाकर बैंक के कर्मचारी से मिले और इस योजना के बारे में बताएं और वहीं से अपना आवेदन दे ।


कितनी रकम मिलती है ?
किसी व्यक्ति के निधन के मामले में बीमा कम्पनी उसके व्यारा नामित किये हुए व्यक्ति को 2,00,000 रुपये( 2 लाख), देती है

इसकी प्रीमियम दर कितनी है ?
इसकी प्रीमियम दर बीमा पालिसी में सबसे किफायती है इसके लिए आप को सिर्फ 330 रूपए देने होंगे ये प्रति वर्ष के लिए रहती है तो प्रत्येक वर्ष आपको 330 रूपए देना होगा । 

कृपया लोगो को जागरूक कर उनकी मदद करें । 

यदि किसी करीबी, रिश्तेदार, या परिचित के परिवार में हाल ही में कोई मृत्यु हुई हो चाहे वह किसी भी कारण, बीमारी या कोविड -19 से हो गई हो, तो उनसे बैंक के खाता का विवरण देखने को कहें। यदि उनके पासबुक की प्रविष्टि में 01 अप्रैल 2021 से मृत्यु वाले दिन के बीच बैंक ने 12/- या रु 330/- काटा हो तो इसे चिह्नित करें! और मृतक के परिजनों से कहें कि बैंक में जाकर दो लाख रुपए के लिए बीमा राशि का दावा प्रस्तुत करें! आप सभी से विनम्र आग्रह है कि यदि आपके आसपास ऐसी घटना हुई हो तो तुरंत पीड़ित परिवार अथवा उनके परिजनों को अवश्य सूचित करें यह बिमा दावा 90 दिनो के अन्दर करे और हो सके तो इस काम में उनका सहयोग भी कर दें । वर्ष 2015 से भारत सरकार ने ज्यादातर लोगों के बैंकों के हर बचत खाताधारकों को दो सस्ती बीमा योजनाएं प्रदान की थी :-
1- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) 330/- रुपये में और 
2 - प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) 12/- रूपये में। 

बैंक वालों ने अधिकांश लोगों ने इस फॉर्म को भरवाया था और इन दोनों बीमा की वार्षिक क़िस्त हमारे बचत खाते से प्रतिवर्ष कटती रहती है। इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो को प्रसारित करने में सहयोग करें। 
हो सकता है कि आपके इस पुनीत प्रयास से किसी दुःखी परिवार को "दो लाख" रुपयों की आर्थिक मदद मिल जाए।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है ? 
भारत सरकार ने समाज के गरीब और कम आय वर्ग के विकास के लिए एक नई जीवन बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना शुरू की है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक नवीकरण अवधि की बीमा पॉलिसी है, जो कि वार्षिक रूप से जीवन बीमा कवरेज प्रदान करती है जिसका बीमा किया गया है 

इस आर्टिकल को लिखने का मेरा मुख्य उद्देश्य इस कोरोना महामारी से भयभीत हुवे लोगो को जागरूक करना इस आर्टिकल को और लोगो को भेजे ताकि उनके ज्ञान में भी यह बात आए ।

1 टिप्पणी:

I am a poet and blogger, read our blog and write feedback so that I can give you better content.