Q
मेरे मन मस्तिष्क में एक खयाल आया और मैंने दोनों के मुखड़ो को देखकर कुछ शब्द लिखने लगा -
तोहफ़ा हैं मेरा शब्द का,
भावनाओं से पढ़कर स्वीकार कीजिए ।
नव पल्लव की तरह खिलेंगे शब्द मेरे पुलकित आपके मन में ।
कड़कती ठंड में शब्दों की शुभकामनाएं लाया हूं
भावनाओं से पढ़कर स्वीकार कीजिए ।
नव पल्लव की तरह खिलेंगे शब्द मेरे पुलकित आपके मन में ।
कड़कती ठंड में शब्दों की शुभकामनाएं लाया हूं
धूप निकली है यहां तो आपके शहर भी भिजवाया हूं ।
अगर राह में धुंध आई तो कुछ क्षण भर रूक जाएगी
लेकिन खुशियां आपके द्वार तमाम आयेगी ।
चेहरे पर तेज़, माथे पर न सिखन हो
प्रत्येक सुविधाओं से भरपूर आपका जीवन हो।
सरल स्वभाव लक्ष्य पर अडिक हो
लेकिन खुशियां आपके द्वार तमाम आयेगी ।
चेहरे पर तेज़, माथे पर न सिखन हो
प्रत्येक सुविधाओं से भरपूर आपका जीवन हो।
सुंदर जोड़ी रहे कभी न विध्न हो।
कर्म में लीन हर स्वप्न हो
ओर हर स्वप्न में आपका दर्पण हो।
(फ़ोटो- माता पूजन के दिन कि)
कर्म में लीन हर स्वप्न हो
ओर हर स्वप्न में आपका दर्पण हो।
(फ़ोटो- माता पूजन के दिन कि)
गुंजाए मान हो मधुर ध्वनि आपके जीवन में
क्षणिक न कभी विरल हो ।
सरल सकल स्वभाव बने हंस मुख बने वाणी,
हर कष्ट ऐसे उतरे जैसे जीज पुरानी ।
जीवन में हो नवाचार लक्ष्य मिले दिनों दिन
सरल सकल स्वभाव बने हंस मुख बने वाणी,
हर कष्ट ऐसे उतरे जैसे जीज पुरानी ।
मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन
हो प्रतिदिन रोशन मौसम खुशवार हो
खुश रहे आपकी जोड़ी प्यार बे शुमार हो ।
आपका
खुश रहे आपकी जोड़ी प्यार बे शुमार हो ।
आपका
अनुज संतोष तात्या (- tatya 'luciferin' )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
I am a poet and blogger, read our blog and write feedback so that I can give you better content.